बाबा सिद्दीकी मर्डर: दो महीने से रेकी कर हत्यारे!

मुंबई, जनमुख न्यूज़। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक तरफ जहां महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है वहीं पुलिस हत्यारों को पकड़ने में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है और तीसरे की पहचान करने का दावा किया है। 12 घंटे की जांच में कुछ चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं।
एनसीपी नेता की हत्या को लेकर पुलिस को शक है कि यह पूर्व नियोजित थी। दरअसल पुलिस जांच में पता चला है कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया वह बीते करीब डेढ़-दो महीने से कुर्ला इलाके में किराए पर रहकर बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने तीसरे आरोपी की पहचान कर ली है और वह भी यूपी का रहने वाला है। इससे पहले पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है, उनमें से एक हरियाणा और एक यूपी का निवासी है। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार वह हत्या में सुपारी लेकर हत्या, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता या जमीन विवाद में हत्या के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों को हत्या के लिए 50-50 हजार रुपये एडवां मिले थे और हाल ही में उन्हें हथियार मुहैया कराए गए थे।

