ईडी ने धन शोधन मामले की जांच की

नई दिल्ली , जनमुख न्यूज । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में रांची में कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि झारखंड की राजधानी में २० से अधिक जगहों पर तलाशी ली जा रही है। कुछ व्यापारियों सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक रूप से जुड़े लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। धन शोधन का यह मामला राज्य पुलिस की एक प्राथमिकी से जुड़ा है।

