वाराणसी में छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज । कैंट क्षेत्र में सोमवार दोपहर छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। दो मंजिला इमारत पर दीवार काटकर ग्रिल लगाते समय मिस्त्री का पैर फिसल गया और ३० फिट नीचे जा गिरा। पक्की सड़क पर सिर के बल गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में उसका सिर फट गया और गर्दन की हड्डी टूट गई।मिस्त्री के छत से गिरते ही मुहल्ले में हड़कंप मच गया, आनन फानन में बड़ी भीड़ जुट गई। मुहल्ले वालों की सूचना पर कैंट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मरने वाले के बारे में जानकारी जुटाई। एसीपी कैंट ने मकान मालिक को बुलाकर लापरवाही से काम कराने पर नाराजगी भी जताई।मृतक राजमिस्त्री विनय कुमार के परिजनों को घटना की सूचना देकर बुलाया। उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों और मकान मालिक के बीच अभी समझौते को लेकर वार्ता चल रही है।लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के मडवा निवासी विनय कुमार पुत्र पांचू राजमिस्त्री का काम करता था। आबकारी विभाग से रिटायर्ड इंस्पेक्टर अजय श्रीवास्तव के टकटकपुर स्थित आवास पर निर्माण कार्य चल रहा था, दो दिन पहले ही ग्रिल और दीवार बनाने का ठेका भी विनय ने लिया था।सोमवार दोपहर ११ बजे विनय के साथ एक राजमिस्त्री और पांच श्रमिक दूसरी मंजिल के ऊपर ग्रिल लगाने का काम कर रहे थे। विनय दीवार तोड़कर उसमें ग्रिल को फिक्स कर रहा था, इसके लिए बाहरी दीवार पर आकर ग्रिल को फंसाते समय उसका पैर फिसल गया, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खड़ा राजमिस्त्री ३० फिट नीचे आ गिरा।

