वाराणसी में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का हुआ आगाज

वाराणसी, जनमुख न्यूज । वाराणसी में ६८वीं प्रदेशीय विद्यालयीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आगाज हो गया हैं। ४१५ खिलाड़ियों ने बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर वजन कराया। इसमें ११५ बालिका और ३०० बालक वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे। आयोजकों ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले को राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। प्रदेश के आठारह मंडलों के ४१५ मुक्केबाज वाराणसी पहुंच गए हैं।माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में पठन-पाठन के साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। इसके लिए विद्यालयों में हर दिन बच्चों को अभ्यास भी कराया जाता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस साल स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग को प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की जिम्मेदारी मिली है। संयुक्त शिक्षा निदेशक को चैंपियनशिप का संयोजक बनाया गया है।इसके पहले २००४ में होने वाले आयोजन में भी प्रदेश स्तर से खिलाड़ी काशी आए थे। ६८वीं प्रदेश स्तरीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी खेलने का मौका मिलेगा।

