बिहार उपचुनाव में पीके उतारेंगे अपना उम्मीदवार

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में आगामी उपचुनाव लड़ने के फैसले पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की आलोचना की। केंद्रीय मंत्री ने प्रशांत किशोर के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि पहलवान की ताकत अखाड़े में ही उजागर होती है। आइये देखते हैं प्रशांत किशोर कैसे पहलवान हैं। जन सुराज को लोगों से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। जनता को फैसला करने दीजिए। पहले लोकसभा के लिए चुने गए मौजूदा विधायकों के इस्तीफे के बाद इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव नवंबर में होंगे।जन सुराज ने चारों सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के संरक्षक जीतन राम मांझी २०२० के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। २०२४ के लोकसभा चुनाव में संसद सदस्य (सांसद) के रूप में चुने जाने के बाद उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के एक हिस्से के रूप में, यह लगभग तय है कि एचएएमएस इमामगंज में आगामी उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार खड़ा करेगा, और सीट सुरक्षित करने की तैयारी पहले से ही चल रही है।मांझी ने चुनाव की लोकतांत्रिक प्रकृति को स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव में हर कोई अपना उम्मीदवार खड़ा करता है और कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी होते हैं। मांझी ने कहा कि उपयुक्त उम्मीदवार चुनना लोगों पर निर्भर है। यह लोकतंत्र है और हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। प्रशांत किशोर को कोई नहीं रोक रहा है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी चुनाव होगा उसमें एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी।

