करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं मुकेश अंबानी

बिजनेस, जनमुख न्यूज । देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सेदारी खरीद सकती है। अगर ये डील होती है तो इसके साथ ही रिलायंस की एंट्री कंटेट प्रोडक्शन में हो जाएगी। करण जौहर अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की हिस्सेदारी को बेचना चाहते है। वैल्यूएशन को लेकर कंपनियों के साथ बात भी जारी है। हालांकि अब तक इसे लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।सारेगामा इंडिया लिमिटेड पहले धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सेदारी खरीदना चाह रही थी। ये जानकारी बीते सप्ताह ही इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के जरिए सामने आई थी। वहीं अब ये भी चर्चा है कि धर्मा प्रोडक्शन में रिलायंस हिस्सेदारी खरीद सकती है। अब तक इस डील को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। धर्मा प्रोडक्शन में वर्तमान में ९०.७ फीसदी स्टेक करण जौहर के पास और बाकी शेयर उनकी मां हीरु जौहर के पास है।रिलायंस इंडस्ट्री कंटेट पोर्टफोलियो में जियो स्टूडियो, वायकॉम १८ जैसी कंपनियों में भी इसके स्टेक पहले से है। जियो स्टूडियो वर्तमान में देश की सबसे बड़ी फिल्म स्टूडियो है। जियो स्टूडियो ने वर्ष २०२३-२४ के दौरान बॉक्स ऑफिस पर ७०० करोड़ का कलेक्शन किया था। कंपनी ने मैड्डॉक फिल्मस के साथ मिलकर स्त्री २ फिल्म का निर्माण किया है, जो अब तक इतिहास में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी है।

