सामाजिक संस्था महिलाओं को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनायेगीं

वाराणसी,जनमुख न्यूज । सामाजिक संस्था द्वारा राजा तालाब में स्थित ग्राम पंडितपुर में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया समाजसेविका सुनिधि मौर्या जी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया त् कार्यक्रम के अंतर्गत बस्ती की महिलाओं को महिला सुरक्षा के लिए प्रयोग किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबरों जैसे – १०२ ,१०८, ११२, १८१, १०९० ,१०९८,१०७६ के विषय में जानकारी दी गई संस्था अध्यक्ष ममता ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को एकत्र कर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है क्योंकि सही जानकारी तथा मार्गदर्शन ही महिलाओं को आगे बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को लघु उद्योग के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई – जैसे मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन , आदि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सामूहिक विवाह, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ, लेबर कार्ड श्रम कार्ड, तथा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाने के लिए राइट टू एजुकेशन आदि के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए यह भी बताया गया कि महिलाएं इनका लाभ उठाकर कैसे सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकती हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनिधि मौर्या जी विजय कुमार समाज सेवक, सुमित बिंद तथा शबाना ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया त् कार्यक्रम के दौरान रेखा देवी,मोनी देवी ,गुड्डी देवी,दीपा, सुदामा देवी, शीला देवी ,मीना देवी ,प्रभावती देवी, रीता देवी, रेनू देवी, साधना देवी शकुंतला देवी ,सरोज देवी,संगीता देवी आदि महिलाएं उपस्थित रही ।

