संदिग्ध परिस्थियों में बुजुर्ग का शव मिला : सनसनी

वाराणसी, जनमुख न्यूज । वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थियों में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग का शव जमीन पर नग्नावस्था में पड़ा था और कमरे का सामान बिखरा हुआ था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घर की पड़ताल की।बुजुर्ग के संदर्भ में पड़ोसियों और मकान मालिक से भी पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस परिजनों को सूचना दे रही है।कैंटोनमेंट थाना क्षेत्र के कचहरी चौकी क्षेत्र सिकरोल में अधिवक्ता हरीशंकर सिंह का कई कमरे का दो मंजिला मकान है। जिसकी देखरेख उनकी पत्नी गीता सिंह करती हैं। इस पुराने मकान में ठेला-पटरी आदि रोजगार से जुड़े लोग एक-एक कमरा लेकर रहते हैं।चुप्पेपुर गिलट बाजार निवासी मोहन लाल भोजवानी (७५ वर्ष ) कचहरी अर्दली बाजार में चाय का ठेला लगाता था। लगभग २ साल पहले परिजनों से विवाद के बाद उसने सिकरोल में आकर कमरा किराए पर ले लिया, तब से यही रहता था।एक सप्ताह से मोहन लाल की तबियत खराब चल रही थी और वह दो दिन से ठेल भी नहीं लगा रहा था। पड़ोसियों ने बीमारी देखकर उसके खाने का प्रबंध भी किया था। सोमवार को वह बाहर से आया और कुछ देर बार कमरे में चला गया।

