पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल मैन और महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी । देश और दुनिया में उनके करोड़ों प्रशंसक उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें याद किया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का प्रेरणादायक जीवन हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए साहस देता है। सीएम योगी के साथ साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने भी उन्हें नमन किया है।

