जयशंकर बोले- आतंकवाद जारी रहा तो व्यापार नहीं होगा

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान में हैं। वे बुधवार सुबह १० बजकर ३० मिनट पर इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उनका स्वागत पाकिस्तान के एससीओ शहबाज शरीफ और डिप्टी इशाक डार ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि देशों को बॉर्डर का सम्मान करने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर आतंकवाद जारी रहा तो व्यापार नहीं होगा।एससीओ की बैठक ११ बजे शुरू हो गई है। इसमें एससीओ के व्यापार और आर्थिक एजेंडा पर चर्चा होगी। बैठक के बाद ढाई बजे लंच होगा। शाम ४ बजे जयशंकर से पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।इससे पहले पीएम शहबाज शरीफ ने मंगलवार रात को एससीओ नेताओं के लिए डिनर रखा था। यहीं शहबाज और जयशंकर की मुलाकात हुई थी। पाकिस्तानी ने हैंड शेक किया। पिछले साल गोवा में की एक बैठक में जयशंकर ने पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को नमस्ते किया था और हाथ मिलाने से परहेज किया था।डिनर के बाद एससीओ नेताओं के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इसमें एक पाकिस्तानी कलाकार ने भरतनाट्यम किया। इस दौरान पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ चीन और कजाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ बैठे नजर आए।

