बीएचयू में रेजिडेंट डॉक्टरों का हड़ताल

वाराणसी,जनमुख न्यूज । बीएचयू में एक बार फिर स्ट्राइक की गई है। बुधवार की सुबह रेजिडेंट डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। हाथों में बैनर लेकर डॉक्टर सड़क पर उतरे।यह स्ट्राइक जूनियर डॉक्टरों की मांग को लेकर की जा रही है। दरअसल, कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या मामले के बाद बीएचयू में हड़ताल की गई थी। बीएचयू प्रशासन ने अब तक रखी गई मांगों को पूरा नहीं किया है। इसके बाद आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट ऑफिस के बाहर बैरन पोस्टर लेकर पहुंचे। यहां सभी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए हड़ताल का ऐलान किया।वही, मंगलवार को बीएचयू ओपीडी में केवल ४९१९ मरीज ही देखे गए। जबकि केवल ४९ मरीजों के ही ऑपरेशन हो सके। लिहाजा ओपीडी में केवल कंसल्टेंट ही बैठे। इस वजह से मरीजों की भीड़ ओपीडी के अंदर से बाहर तक लगी रही। बुधवार यानि आज भी हड़ताल जारी रहेगी। रेजिडेंट की हड़ताल का असर आपरेशन थियेटर से लेकर जांच काउंटर तक देखने को मिलेगा।

