वाराणसी में गंगा में डूबकर नेपाली युवक की मौत,एक लापता

वाराणसी,जनमुख न्यूज। गुरुवार को बाला जी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे दो युवक तेज बहाव में डूब गए। आसपास जुटे लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। हादसा दोपहर में तब हुआ जब घाट पर भीड़ कम थी और कोई गोताखोर नहीं था।सूचना पाकर आनन फानन में जल पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। एक घंटे बाद एक युवक का शव गंगा में कुछ दूरी पर बरामद किया गया। वहीं दूसरा साथी अब तक लापता है, गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और मोर्चरी में रखवा दिया है। दूसरे युवक के लिए पड़ोसी जनपद के लिए भी सूचना दी गई है। परिजन भी मौके पर पहुंचे तो शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे।बुधवार को नेपाल के दो युवक अभिमन्यु और टीका वाराणसी के बालाजी घाट पर नहाने के लिए गए थे। दोनों पहले गंगा के किनारे काफी देर बैठै रहे और अचानक पानी में उतर गए। पहले दोनों किनारे पर नहाते रहे, इसी दौरान अभिमन्यु अंदर की ओर बढ़ गया। पहले टीका ने इनकार किया लेकिन बाद में वह भी उसके साथ चला गया।दोनों गंगा में काफी गहराई में पहुंच गए तो तेज प्रवाह के बीच अचानक अभिमन्यु का नियंत्रण बिगड़ गया और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए टीका भी पीछे आया और प्रयास के दौरान वह भी डूबने लगा। घाट पर मौजूद कुछ लोग दोनों को डूबता देखकर बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

