रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब चार महीने पहले टिकट नहीं करा सकेंगे बुक

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। यदि आप तीन से चार महीने पहले रेल टिकटों की बुकिंग कराते रहे हैं तो सर्तक हो जाइए क्योकि सरकार ने रेल टिकटों के आरक्षण नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब आप १२० दिन की बजाय सिर्फ ६० दिन पहले ही रिजर्वेशन करा सकेंगे। रेलवे मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नए नियम १ नवंबर २०२४ से लागू हो जाएंगे। हालांकि, १२० दिनों की एडवांस रिजर्व पीरिएड के तहत ३१ अक्टूबर २०२४ तक की गई ।

