दुर्गावती देवी स्मृति इन्टर स्कूल और सीनियर डिस्ट्रिक्ट कैरम प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। बालक वर्ग के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी दूसरे चक्र में प्रविष्ट १७ अक्टूबर तेरहवीं ङस्वर्गीय दुर्गावती देवी स्मृति इन्टर स्कूल और सीनियर डिस्ट्रिक्ट कैरम प्रतियोगिता का आज सिंह निकेतन मलदहिया में वराणसी कैरम एसोसिएशन की संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डाक्टर अन्शू सिंह और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से प्रातः १० बजे भब्य उद्घाटन किया । ज्ञात रहे कि प्रतियोगिता में १९ सीबीएसई बोर्ड स्कूलों के १२ वर्ष आयुवर्ग , १४म वर्ष आयुवर्ग,१८ वर्ष आयुवर्ग के अलावा सीनियर वर्ग के महिला पुरूष वर्ग के २०० खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।८ बोर्ड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट को वाराणसी कैरम एसोसिएशन, सिंह सर्वार्थ सिध्दी ट्रस्ट और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के नेतृत्व में चार दिनों में पूरा कराया जायेगा ।समाचार देते समय तक आज खेले गये के मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।

