लकड़बग्घे के जबड़े से मासूम बेटे को छीनकर ले आई मां

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। कहते हैं कि मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं होता। अपने बच्चे के लिए मां अपनी जान पर खेल जाती है। मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पौड़ी गांव में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली।रात के दस बज रहे थे। इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था तभी एक हिंसक लकड़बग्घा चुपके से आता है और घर में सोते हुए तेरह वर्षीय बालक नवी मोहम्मद को चारपाई से घसीटते हुए घर से डेढ़ सौ मीटर दूर ले जाकर जाता है इस दौरान बालक लहूलुहान हो जाता है।

