किसी भी विभाग की स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कराएगा नगर निगम

वाराणसी,जनमुख न्यूज। शहर की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत को लेकर आए दिन समस्या आ रही है। इसे देखते हुए तय किया गया कि शहर में किसी भी विभाग की ओर से स्ट्रीट लाइट लगाई गई हो, लेकिन वह खराब होगी तो उसकी मरम्मत नगर निगम कराएगा।पिछले दिनों ईईएसएल के अधिकारियों को बुलाया गया था। उनके साथ नगर निगम की समन्वय बैठक हुई। इसके लिए नगर निगम सदन ने भी आलोक विभाग को आदेशित किया है। पिछले दिनों जांच में पांच हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें बंद पाई गर्इं थीं। इनमें वीडीए, पीडब्ल्यूडी, पंचायत, ग्राम्य विकास, विधायक निधि आदि मदों से स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी।इनमें से अधिकांश लाइटें जब बंद हुई तो लोगों ने नगर निगम में शिकायत की। नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपने रिकॉर्ड से उस लाइट का मिलान किया। रिकॉर्ड न मिलने के बाद उन्होंने बंद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं कराई।बाद में इसे लेकर काफी हो हल्ला मचा। फिर तय हुआ कि नगर निगम सीमा में लगने वाले स्ट्रीट लाइट की देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम उठाएगा। इसके लिए सभी विभागों से सामंजस्य बनाने के लिए मेयर अशोक कुमार तिवारी ने आलोक विभाग को निर्देशित किया था। अधिशासी अभियंता एके सक्सेना ने बताया कि खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही सभी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त हो जाएंगी।

