राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे को माहिम और भांडुप पश्चिम सीटों से मैदान में उतार सकती है। एमएनएस इन दोनों विधानसभा सीटों पर पार्टी द्वारा अमित ठाकरे के लिए सर्वेक्षण किए जाने के बाद उन्हें चुनाव में उतारने पर विचार कर रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना के विधायक सदा सरवनकर वर्तमान में माहिम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना (यूबीटी) के रमेश कोरगांवकर भांडुप पश्चिम विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक हैं।अगर मनसे अमित ठाकरे को माहिम सीट से मैदान में उतारती है तो शिवसेना (यूबीटी) इस सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारने पर विचार कर रही है क्योंकि २०१९ के विधानसभा चुनाव में जब उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे थे तो मनसे ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। २०२४ के लोकसभा चुनाव में एमएनएस के समर्थन के कारण माहिम विधानसभा सीट पर महायुति उम्मीदवार राहुल शेवाले को लगभग १४,००० की बढ़त मिली. यही एक वजह है कि मनसे को लगता है कि माहिम सीट अमित ठाकरे के लिए सुरक्षित हो सकती है।

