सरफराज खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया तूफान

स्पोर्टस, जनमुख न्यूज। बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ३ मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में सरफराज खान ने बेहतरीन शतक जड़ा है। पहली पारी में डक आउट होने वाले सरफराज ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और ७ पारियों में उन्होंने ४ बार पचासा बनाया। शुभमन गिल के अनफिट होने के कारण सरफराज को टीम में मौका मिला उन्होंने नंबर ४ पर बल्लेबाजी की और तेज शतक जड़ा।सरफराज ने ११० गेंद पर शतक भी पूरा किया। उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर कवर की ओर चौका लगाया और अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने १३ चौके और ३ छक्के भी जड़े। इसके साथ ही एक ही टेस्ट में शून्य से शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की संख्या २२ हो गई है।पिछले महीने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने भी कुछ ऐसा ही किया था। सरफराज के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले एकमात्र अन्य भारतीय शिखर धवन हैं। २०१४ में धवन ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में ० से ११५ रन बनाए थे।वहीं सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था। उस दौरान उन्होंने ६२ और नाबाद ६८ रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने ३ मैच खेले जिसमें से ३ फिफ्टी भी जड़ी। रांची में १४ और ० स्कोर करने के बाद धर्मशाला में ५६ रन की पारी खेली थी। फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग ११ में जगह नहीं मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें गिल की जगह शामिल किया गया। पहली पारी में वह खाता नहीं खोल पाए। दूसरी पारी में शतक जड़कर भारत की वापसी कराई।

