रोहित शर्मा से फैन ने पूछा आईपीएल २०२५ में किस टीम से खेलना पसंद करेंगे

स्पोर्टस,जनमुख न्यूज। भारत और न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। ये आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये टेस्ट मैच हो रहा है। वहीं इस दौरान आईपीएल २०२५ को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का मन टटोलने की कोशिश की। फैन ने हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित से पूछा कि वह आईपीएल में किस टीम से खेलना पसंद करेंगे? इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।वहीं इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेडियम में मौजूदा फैन फिटमैन से सवाल करता है, रोहित भाई, आईपीएल में कौन सी टीम? रोहित ऊपर देखने के बाद नीचे देखते हैं और बोलते हैं किधर चाहिए बोल? इस पर फैन कहता है कि भाई आरसीबी में आ जाओ। लव यू भाई। रोहित के वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बता दें कि, रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उनकी कप्तान में एमआई ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। आईपीएल २०२४ में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को एमआई की कप्तानी सौंपी गई थी, जिससे काफी फैंस नाराज हुए। आईपीएल २०२५ रिटेंशन लिस्ट जारी होने की आखिरी तारीख ३१ अक्टूबर है। एमआई रोहित को रिटेन कर सकती है रोहित २०११ से मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। बता दें कि, एक ज्यादा से ज्यादा ६ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें नीलामी का एक राइट टू मैच कार्ड भी शामिल होगा। २०२२ में पिछले मेगा ऑक्शन में एक टीम को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी।

