5000 फीट पर हेलीकॉप्टर ने कलाबाजी दिखाई

उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज। कानपुर में वायुसेना की ९२वीं वर्षगांठ पर चकेरी में एयर-शो किया गया। आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर और विमानों की कलाबाजी देख लोग हैरत में पड़ गए। ४५ मिनट तक चलने वाले इस एयर शो में पहली बार सारंग एयरोबेटिक टीम ने ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ एयर शो किया गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर ने ५००० फीट की ऊंचाई तक हवा को चीरते हुए हैरतअंगेज प्रदर्शन किए।एयर शो में एयर कमोडोर एमके प्रवीण वीएम एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन कानपुर के साथ-साथ भारतीय वायुसेना के अधिकारी और रक्षा बल शामिल हुए।सारंग टीम भारतीय वायु सेना के लिए ब्रांड एंबेसडर की तरह काम करती है। सारंग टीम दुनिया की एकमात्र सैन्य प्रदर्शन टीम है जो पांच हेलीकॉप्टरों का उपयोग करती है।

