पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस अधिकारी की हत्या की

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकवाद निरोधक विभाग के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक शेर अली की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह बन्नू जिले में एक मस्जिद से नमाज अदा करके बाहर निकल रहे थे। हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

