फ्लैट में भीषण आग बिजनेसमैन की पत्नी बेटा फंसे

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। मेरठ में फ्लैट की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। हादसे के समय फ्लैट में सिर्फ बिजनेसमैन की पत्नी और उसका दो साल का बच्चा था। लपटें और धुआं देखकर महिला दहशत में आ गई। जान बचाने के लिए चिल्लाने लगी। मोहल्ले के लोग पहुंचे। इस दौरान एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर आग से घिरी फंसी महिला और उसके बच्चे को बाहर निकाला।घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रशीदनगर की है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल टीम के पहुंचने से पहले मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग बुझा दी थी।लिसाड़ी रोड स्थित रशीदनगर में तीन मंजिला फ्लैट बने हुए हैं। दूसरी मंजिल पर वसीम का फ्लैट है। वसीम का सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित आबूलेन पर कपड़ों का शोरूम है। रविवार रात १२:०० बजे वसीम किसी काम से घर के बाहर गया था। तभी फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई।आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग मकान के पास पहुंचे। फ्लैट में सिर्फ वसीम की पत्नी शीबा और उसका २ साल का बेटा एनाईजा था। फ्लैट को जलते देख आस-पास के लोग पहुंचे

