अखिलेश भतीजे तेज प्रताप का नामांकन कराने करहल पहुंचे

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। यूपी में उपचुनाव की हलचल तेज हो गई है। सोमवार को करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप ने नामांकन किया। खुद अखिलेश उनको नामांकन कराने पहुंचे। डिंपल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल और धर्मेंद्र यादव भी साथ थे।तेज प्रताप के नामांकन के बाद अखिलेश ने मीडिया से बात की। उन्होंने बहराइच दंगे पर कहा- भाजपा ने जानबूझकर दंगे कराए, ताकि राजनीतिक लाभ लिया जा सके। जब सरकार से सवाल पूछे जाते हैं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। कांग्रेस से गठबंधन पर सीधे तौर पर उन्होंने कुछ नहीं बोले। कहा- लगातार बातचीत हो रही है, बातचीत हो जाएगी, बातचीत करेंगे।वहीं, राम गोपाल यादव ने कहा-करहल में एक तरफा चुनाव होगा। भाजपा अपनी जमानत बचाने का इंतजाम कर ले। भाजपा लोकसभा में भी ८० में से ८० सीटों का दावा कर रही थी। सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी तक भाजपा को करहल में उम्मीदवार नहीं मिल पाया है।इधर, पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा-यूपी में अखिलेश की बैसाखी हट जाए तो कांग्रेस को अपनी औकात पता चल जाए। ९ सीटों के लिए भाजपा की प्रत्याशियों की लिस्ट आज आ सकती है। सभी सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं।

