बहराइच हिंसा- बीजेपी विधायक ने भाजपा नेता पर केस किया

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। बहराइच हिंसा का आज ९वां दिन है। महराजगंज में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कों पर जगह-जगह फोर्स तैनात है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रविवार को बुलडोजर एक्शन पर १५ दिन की रोक लगा दी।बहराइच हिंसा मामले में महसी से भाजपा विधायक ने बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा – जब हम लोग शव को लेकर मोर्चरी जाने लगे, तभी कुछ उपद्रवी, जिनमें अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कशमेन्द्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीक पाडेय (अध्यापक श्रावस्ती), सुधांशु सिंह राणा आदि शामिल थे, सैकड़ों लोगों के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमारे ऊपर पत्थर फेंके।इधर, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हिंसा में मारे गए राम गोपाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने बुलंदशहर के एक कार्यक्रम में कहा था-राम गोपाल को ३५ गोलियां मारी गई। पेट फाड़ दिया गया था।नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बहराइच जाना चाहते थे, उन्होंने प्रशासन से परमिशन मांगी। हालांकि, मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसे लेकर सपा ने भाजपा पर निशाना साधा है।राम गोपाल के घर के रास्ते में भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। मीडिया को घर तक नहीं जाने दिया जा रहा है।

