आजमगढ़ की बेटी ने गोवा में जीते गोल्ड मेडल

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। आजमगढ़ की रहने वाली जिया राय ने गोवा में चल रहे १४ वें राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते। जिया राय ने टीम महाराष्ट्र के लिए २०० मीटर स्टाइल, १०० मीटर बटरफ्लाई और २०० मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में भाग लिया।इसके साथ ही २०० मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ प्रत्येक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। टीम महाराष्ट्र टूर्नामेंट की उपविजेता रही। इस टूर्नामेंट में कुल २८ टीमों ने भाग लिया था।यह कार्यक्रम भारतीय पैरालंपिक समिति की देखरेख में पैरा स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पणजी गोवा में कैम्पल इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में आयोजित किया गया है।जिया ने इससे पहले क्रमशः बैंगलोर, उदयपुर और ग्वालियर में आयोजित नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप २०२१, २०२२ और २३ में २०० मीटर स्टाइल, १०० मीटर बटरफ्लाई और २०० मीटर व्यक्तिगत मेडले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।तैराक के प्रदर्शन को अंतर्राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप के लिए चयन के लिए गिना जाएगा। कैंपल इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में गोवा सरकार के विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण, समाज कल्याण मंत्री सुभाष फलदेसाई ने जिया को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए।

