21 लाख दीपों से जगमग होगा काशी का गंगा घाट

वाराणसी, जनमुख न्यूज। विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली १५ नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर वाराणसी के सभी घाटों पर प्रशासन और समिति के माध्यम से कुल २१ लाख से ज्यादा दिए जगमगाएंगे। प्रशासन के तरफ से इस बार ११ लाख मिट्टी के दिए और १ लाख दीपक गोबर के होंगे। तो वहीं देव दीपावली महासमिति के तरफ से कुल १० लाख दीप जलेंगे।चेतसिंह घाट के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने क्रेकर शो का आयोजन किया जाएगा।देव दीपावली महासमिति आचार्य वागीश दत्त मिश्र ने बताया कि जो देव दीपावली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसको लेकर समिति के लोगों मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया। जिसमें लिखा गया कि – कार्तिक मास प्रारंभ होने के बाद भी घाटों पर जमा मिट्टी की साफ सफाई गंगा में सीवर का गिरना घाटों पर अंधेरा विद्यमान है जिससे श्रद्धालुओं को गंगा स्रान एवं दर्शन पूजन में अत्यंत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है आगामी दिनों में काली पूजा ,दीपावली, भैया दूज , छठ पर्व के साथ ही काशी का सबसे बड़ा महापर्व देव दीपावली का आयोजन १५ नवंबर को होने वाला है ऐसे में घाटों की साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त नहीं किया गया तो बहुत परेशानी बढ़ सकती है दुर्घटना हो सकती है।

