वाराणसी एयरपोर्ट के 20 किलो मीटर दायरे में घटेगी इमारतों की ऊंचाई

वाराणसी,जनमुख न्यूज। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार और नए टर्मिनल के बीच नई गाइडलाइन लागू की जाएगी। बाबतपुर एयरपोर्ट के २० किलोमीटर के दायरे में इमारतें अब आसमान नहीं छुएंगी। परिधि में आने वाले भवनों की ऊंचाई घटाई जाएगी, तो निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों को सीमित ऊंचाई का नक्शा पास होगा।वीडीए और एयरपोर्ट अधिकारियों की समन्वय बैठक में तय हुआ कि एयरपोर्ट के निर्धारित क्षेत्रफल में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विमान संचालन की सुरक्षा ऊंचाई प्रतिबंध नियम लागू करेगा। विमानों की राह में आने वाली असुविधाएं और अवरोधों को घटाया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के साथ-साथ नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी तो सरकारी मशीनरी अपने-अपने काम में जुट गई। २८७० करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले एयरपोर्ट में अब बड़े विमान उतरेंगे।नागरिक उड्डयन मंत्रालय की नियमावली का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। विमान संचालन की सुरक्षा ऊंचाई प्रतिबंध नियमानुसार अधिक ऊंची कोई संरचना निर्मित या स्थापित नहीं की जाएगी।कोई भी वृक्ष जो निर्धारित ऊंचाई से अधिक ऊंचाई पर उगता है हवाई अड्डा से बीस किलोमीटर की परिधि में किसी भी भूमि पर नहीं लगाया जाएगा। हवाई अड्डे की चारदीवारी के एक किलोमीटर के भीतर समतल सड़कें और समतल रेलवे लाइनें भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के अधीन होंगी।अधिकारियों की माने तो एविएशन के मानक में क्षेत्र के सैकड़ों इमारतें आएंगी, इनकी कई मंजिलें गिराई जाएंगी। वहीं अब २० किमी क्षेत्र में मानक के अनुसार वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत और र्‍ध्ण् के बाद ही निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *