मोदी बोले- आतंकवाद पर दोहरे रवैये की जगह नहीं

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। रूस के कजान में बुधवार को बिक्स की दो मीटिंग हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे रवैये की जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि देशों को साथ आकर इससे लड़ना होगा। उन्होंने में रिफॉर्म की भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत बिक्स में नए देशों का स्वागत करने के लिए तैयार है कुछ ही देर में मोदी की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होगी। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने घोषणा के बाद दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। २०२० में गलवान झड़प के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बाइलेटरल मीटिंग होगी मोदी आज कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। पीएम आज ही भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।मोदी मंगलवार दोपहर को बिक्स में शामिल होने के लिए कजान पहुंचे थे। रात में उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति पुतिन से हुई। मोदी ने पुतिन को अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का न्योता भी दिया।

