लखनऊ में दूध लेने जा रही महिला से चेन छीनी

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। लखनऊ के पीजीआई इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। पीछे से आए स्कूटी सवार युवक ने झपट्टा मारकर महिला से चेन छीन ली। महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग मदद को आते आरोपी युवक फरार हो गया।जानकारी के अनुसार वृंदावन योजना के सेक्टर ६/८५३ में चंद्रशेखर मिश्र परिवार संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि पत्नी शान्ति देवी मिश्रा बीती रविवार शाम करीब चार बजे दूध लेने के लिए पास की दुकान गई थीं। वह वृज विहार कॉलोनी में पहुंची थी कि इस दौरान स्कूटी पर सवार युवक ने पीछे से झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन छीन ली। इस मामले में पुलिस ने सोमवार शाम अज्ञात स्कूटी सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।पीजीआई थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चेन और मोबाइल लूट की घटनाओं पर स्थानीय पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है। हाल में सरिता विहार में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन छीन ली थी। इसी प्रकार बदमाशों ने तेलीबाग के सेनानी बिहार में भी नाती के साथ जा रही महिला से चेन लूट ली थी।

