वाराणसी में गंगा में डूबने से युवक की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम डब्लू कुमार जोकि बिहार का रहने वाला था। अपने दो अन्य दोस्तों बिट्टू कुमार और प्रदीप कुमार के साथ वाराणसी घूमने आया था। तीनों लोग एक साथ मिलकर मीर घाट पर नहाने का प्लान बनाया। इसके बाद घाट पर पहुंचने पर सब ने नहाना शुरू किया।इस दौरान पहले प्रदीप कुमार सेल्फी लेने के दौरान डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए डब्लू कुमार आगे बढ़ा, तभी प्रदीप कुमार को तो वहां के स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन डब्लू कुमार डूब गया।डब्लू के दोस्त प्रदीप ने बताया कि हम सभी एक साथ मिलकर काम करते थे। वाराणसी घूमने आए थे। गंगा स्नान करने पहुंचे थे। डब्लू को मना कर रहे थे कि ज्यादा अंदर मत जाओ, लेकिन वह नहीं माना और आगे जाकर स्नान करने लगा। तभी उसने जोर से आवाज लगाई, जब तक हम लोग उसको बचाने के लिए आगे बढ़े। तब तक वह डूब चुका था। उसने बताया कि उसके पिता बिहार में किसानी करते हैं।

