वाराणसी में चक्रवात दाना का असर

वाराणसी, जनमुख न्यूज। बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन ‘दाना’ का असर पूर्वांचल में देखने को मिल रहा है। वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर सहित आसपास के जिलों में मौसम बदल गया है। रविवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे। रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही।उधर शनिवार को दिल्ली और हैदराबाद से वाराणसी पहुंचे २ विमान आसमान में चक्कर काटते रहे। कम विजिबिलिटी की वजह से उन्हें लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। जहां से दो घंटे बाद उन्हें वापस वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी होने पर लैंड करवाया गया।के अनुसार, तापमान न्यूनतम २० पहुंच गया हैं। पूर्वांचल में २९ अक्टूबर तक बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट की संभावना है।शनिवार को भी सुबह से लेकर शाम तक बादल छाए रहे। दिन में पछुआ हवाएं चल रही थी। दिन का तापमान सामान्य से ४.१ डिग्री कम २८.३ और रात का तापमान सामान्य से १.३ डिग्री कम २० दर्ज किया गया है। पिछले २४ घंटे में दिन में ४ और रात के तापमान में ०.५ डिग्री की गिरावट हुई है। बारिश से रविवार सुबह ठंड का एहसास हुआ।

