लखनऊ में हनुमान जयंती पर विशेष पूजन

उत्त्तर प्र्रदेश,जनमुख न्यूज। लखनऊ में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के शुभ अवसर पर आज हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। हनुमान जी का जन्म कार्तिक माह की कृष्ण चतुर्दशी को मेष लग्न और स्वाति नक्षत्र में मध्याह्न के समय हुआ माना जाता है, जिसे हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस वर्ष हनुमान जयंती ३० अक्टूबर को है। इस अवसर पर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, सुंदरकांड पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है। कई स्थानों पर भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।हनुमान जयंती के इस पावन पर्व पर शहर के भक्तगण मंदिरों में दीप जलाकर रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। अलीगंज के नए हनुमान मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, जहां पारिजात के पुष्पों से मां लक्ष्मी का पूजन भी किया गया।
मंदिर के पुजारियों ने आचार्य अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में महालक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन कराया। भक्तों को पूजित पुष्प वितरित किए गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी और सचिव राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा।

