दिवाली पर योगी सरकार ऐलान 31 अक्टूबर के साथ 1 नवंबर को रहेगी छुट्टी

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी सरकार ने अतिरिक्त छुट्टियों की घोषणा की है। अब कर्मचारियों को ३१ अक्टूबर और १ नवंबर दोनों दिन छुट्टी मिलेगी, जिससे उन्हें दिवाली मनाने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। सरकार के नए आदेश के अनुसार ३१ तारीख के साथ ही १ तारीख को भी छुट्टी रहेगी। इस दौरान प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालय और माध्यमिक स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे। वहीं, अयोध्या में बुधवार को आयोजित होने वाले दीपोत्सव के आठवें संस्करण को लेकर राम नगरी के निवासी और संतगण खुशी से झूम रहे हैं, क्योंकि यहां नवनिर्मित भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दिवाली समारोह होगा। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा कि पहले हमें दुख होता था कि हमारे रामलला टेंट में है।लेकिन अब हर कोई खुश है कि पहली बार प्रभु (भगवान राम) भव्य नए मंदिर में दीपावली उत्सव में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली पर भी इसी तरह की दीपावली मनाने की उम्मीद है।

