काशी में सज गया पटाखा बाजार

वाराणसी,जनमुख न्यूज। दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कई स्थानों पर तीन दिवसीय अस्थायी पटाखा बाजार की अनुमति दी है। इन सभी स्थानों पर १५ से २० दुकानें ३ दिन का अस्थायी लाइसेंस लेकर लगाई गई है। सरकार और कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप है। इन दुकानों पर ग्रीन पटाखा बेचे जा रहे हैं।इन दुकानों में सुरक्षा की दृष्टि से फायर एक्सटेंशन की व्यवस्था की गई है। साथ ही पानी की बाल्टी और बालू की बोरियां रखीं गई है। ताकि की किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। वाराणसी में सिद्धगिरीबाग, नाटी इमली मैदान, नगवा, कटिंग मेमोरियल स्कूल का मैदान, बेनियाबाग आदि कई स्थानों पर अस्थायी बाजार लगाया गया है।वाराणसी में धनतेरस, छोटी दिवाली और दिवाली के दिन के लिए कैसा पटाखों का बाजार सजा है? यहां सुरक्षा कि क्या व्यवस्था है? पटाखे किस तरह के डिमांड में हैं और दुकानदारों को महंगाई में कैसा बिजनेस होने की आस है।

