देव दीपावली के दिन गंगा में नहीं चलेंगी छोटी नावें

वाराणसी,जनमुख न्यूज। देव दीपावली को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में लग गया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर गंगा में नौका संचालन को लेकर प्रशासन ने रुपरेखा तैयार कर ली है। गंगा में छोटी व चप्पू वाली नौकाएं नहीं चलेंगी। जल पुलिस की ओर से छोटी नौकाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिर्फ मोटर बोट वाली नौकाएं चलेंगी।गंगा में लोगों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ के अलावा पीएसी, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान ५५ नावों पर तैनात रहेंगे। दशाश्वमेध, अस्सी, केदार और नमो घाट पर आठ वाटर एंबुलेंस तैनात रहेंगी। देव दीपावली पर इस बार १५ लाख से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है।

