आंध्र प्रदेश में पटाखा निर्माण पर बिजली गिरने से लगी आग

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एक गांव में बुधवार को पटाखा निर्माण इकाई पर आकाशीय बिजली गिरने और उसके बाद आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक जिले के सूर्यारुपलेम गांव के बाहरी इलाके में स्थित पटाखा निर्माण इकाई पर बिजली गिर गई, जिसके बाद वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस उपायुक्त (कोव्वुरु) जी देवकुमार के अनुसार, इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

