कानपुर में दिवाली पर घर में विस्फोट 2 की मौत

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। कानपुर में दिवाली एक घर में बारुद में विस्फोट हो गया। हादसे में परिवार के २ लोगों की मौत हो गई। ४ लोग गंभीर हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि बॉडी चीथड़े उड़कर ५० फीट दूर गिरे। पूरा मकान ढह गया। बगल के ६ मकानों में दरारें आ गई।फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया कि मरने वाले की संख्या बढ़ सकती है।

