कन्नौज में सोते समय घर में लगी आग

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। कन्नौज के एक मोहल्ले में रात को सोते वक्त घर में आग लग गई। धुएं के कारण परिजनों की नींद खुल गई और फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। धुएं के कारण घर में न घुस पाने पर फायर कर्मियों ने मकान के लेंटर का कुछ हिस्सा तोड़ा और फिर पानी डालकर आग बुझाई।घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया शेखाना की है। यहां के रहने वाले मोबीन खां के मकान में रात के वक्त आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। धुएं के कारण उनके परिजनों की आंख खुल गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। भीड़ ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन पानी डालते ही मकान में धुएं का गुबार भर गया।आग लगने की सूचना मोबीन ने फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। धुएं के कारण फायर कर्मी मकान में नहीं घुस सके। जिस कारण उन्हें मकान के लेंटर का कुछ हिस्सा तोड़ना पड़ गया।

