बांदा में खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ा बाइक सवार मौत

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। बांदा में दीपावली मनाने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार युवक छत्तीसगढ़ से कानपुर दीपावली मनाने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।कानपुर के कल्याणपुर के रहने वाले रहने वाले ओमकार (३६) पुत्र गोरेलाल जो छत्तीसगढ़ में रहकर कपड़े बेचने का कार्य करता था। वह दीपावली मनाने के लिए छत्तीसगढ़ से कानपुर बाइक में जा रहा था। तभी नरैनी कोतवाली क्षेत्र में खड़े ट्रैक्टर में बाइक भीड़ गई, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नरैनी सीएससी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

