अलीगढ़ में मैक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बाइक सवार को अनियंत्रित टाटा मैक्स ने टक्कर मार दी। सीडीएफ चौकी के नजदीक यह हादसा हुआ और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने तत्काल घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और परिजनों को सूचना दी थी। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजनों को सौंप दिया है।

