काशी में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती की

वाराणसी,जनमुख न्यूज। यूपी में दिवाली की धूम है। लखनऊ, कानपुर समेत सभी जिलों में जश्न का माहौल है। सरकारी ऑफिस और घर सज गए हैं। वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी।मथुरा में बांके बिहारी आज राजा बनेंगे। उन सामने चौसर बिछाई जाएगी। अयोध्या में आज भी दीपोत्सव की मनाया जा रहा है। सीएम योगी ने गोरखपुर में वन टांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाई।शाम को लोग अपने घरों में लक्ष्मी-गणेश और कुबेर भगवान के पूजा करेंगे। इसके बाद हर घर और गली-मोहल्ला दीपों की रोशनी से जगमग हो जाएंगे। आसमान में शानदार आतिशबाजी का नजारा देखने को मिलेगा। बुधवार को अयोध्या में सरयू नदी के ५५ घाटों २८ लाख दीये जलाए गए थे।

