वाराणसी में दीपावली पर फूल की जबरदस्त खरीदारी

वाराणसी,जनमुख न्यूज। दीपावली पर फूल-मालाओं की जमकर बिक्री हो रही है। लोग अपने घर-प्रतिष्ठानों को फूलमाला से सजाया जा रहा है। शहर के फूल बाजार में रौनक छाई है। फूल-माला विक्रेता भोर से ही बेचने में लगे हुए हैं।सबसे ज्यादा इस साल गेंदा, गुलाब, कमल और चंपा, रातरानी, तुलसी की बिक्री में जबरदस्त उछाल है। व्यापारियों का अनुमान है २०० करोड़ के व्यापार होने का अनुमान है।

