दीपावली मिलन समारोह में वैश्य समाज ने किया एकजुटता का प्रदर्शन, लिया सेवा का संकल्प

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सर्व वैश्य समाज समिति के अध्यक्ष व वाराणसी के प्रमुख उद्योगपति आर के चौधरी की अध्यक्षता व माननीय मंत्री रविन्द्र जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में नाटी इमली स्थित गणेश मण्डपम लॉन में बड़े ही धूमधाम से सर्व वैश्य समाज द्वारा श्री गणेश लक्ष्मी पूजन व दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसके उपरांत वैदिक मंत्रों से प्रथम पूज्य श्री गणेश व माता लक्ष्मी का पूजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व वाराणसी के लोकप्रिय विधायक माननीय रविंद्र जायसवाल जी का स्वागत अंगवस्त्र व माता दुर्गा की प्रतिमा देकर किया गया।
संस्था के अध्यक्ष आर. के. चौधरी ने कहा कि वैश्य समाज सेवा के मूल उदेश्यों के अनुरूप समाज व देशहीत में सदैव अग्रिम पंक्ति में कार्य करता हैं, दीपावली हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार है, यह एक ऐसा पंच दिवसीय त्योहार है जो समाज के सभी वर्गों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इस पावन अवसर पर सर्व वैश्य समाज अपनी कुलदेवी माता लक्ष्मी व प्रथम पूज्यनीय गणेश जी के भव्य पूजन, अद्भुत आतिशबाजी, मधुर भजन गायन, महाप्रसाद, के साथ साथ मनोरम सजावट तथा आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।जिसमें वाराणसी सहित आस पास के अन्य जनपदों से हजारों कि संख्या में वैश्य समाज के बंधुजन सपरिवार सम्मिलित हुए हैं।
संस्था के महामंत्री दीपक बजाज ने समिति कि योजनाओं व संस्था के इंद्रधनुष रूपी सात प्रकल्पों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबके आराध्य प्रभू श्री राम माता जानकी के साथ लंकाधिपति रावण के संहार के पश्चात् जब विजय प्राप्त कर वापस अयोध्या नगरी में आए थे तब से हम सभी सनातनधर्मी ये दीपावली का त्योहार दीप जलाकर मनाते चले आ रहे हैं, इस वर्ष की दीपावली इस लिये भी ख़ास है क्योंकि लगभग 500 वर्षों के इंतज़ार के बाद हम सब अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में पुनः विराजमान होने के बाद यह पहली दीपावली मना रहे हैं।
सर्व वैश्य समाज समिति, वैश्य समाज के समस्त घटकों, मारवाड़ी, अग्रवाल, रौनियार, कान्यकुब्ज, जैन, केसरी, जायसवाल, अग्रहरी, साहू, मोदनवाल इत्यादि के साथ हम सब यहाँ श्री गणेश लक्ष्मी पूजन व भजन संध्या के इस दीपावली मिलन कार्यक्रम में एकत्रित हुए हैं।
मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल ने कहा वैश्य समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है हम समर्पण के साथ देश के निर्माण एवं विकास में हर संभव योगदान करते हैं, इस प्रकार के धार्मिक व सामाजिक आयोजन समाज में समरसता लाते है, ऊंच-नीच, जात-पात कि विसंगतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में मुंबई से पधारी सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने जब राम आयेंगे तो अंगना सजाऊँगी भजन के साथ अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति का शुभारंभ किया तो उत्सव स्थल पर उपस्थित सभी श्रोतागण भक्ति भाव में डूब गये।
कार्यक्रम में सभी आगंतुकों को माता लक्ष्मी के भंडारे के प्रसाद स्वरूप सिक्का व धान का लावा वितरित किया, जिसको पाकर जनसमूह निहाल हो गया।
कार्यक्रम में रविंद्र जायसवाल द्वारा सभी पदाधिकारियों को समाज की एकता, उत्थान, समृद्धि, एकजुटता, सद्भावना व सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, शिक्षा के प्रसार, नारी के विकास और युवाओं को मार्गदर्शन देने का शपथ दिलाया गया, साथ ही आतिशबाजी, चटपटी चाट व स्वादिष्ट व्यंजनों के भोजन प्रसाद का आनंद महिलाओं व बच्चो सहित सभी ने लिया, मंच संचालन पवन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल व महेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में उमाशंकर अग्रवाल, अशोक गुप्ता, देवकुमार राजू, राजेश योगी, सुजीत गुप्ता, गोविंद केजरीवाल, सुरेश तुलस्यान दीपक अग्रवाल, आलोक शाह, दीपक जायसवाल, बबलू सेठ, शुभम् जायसवाल, अशोक जायसवाल सत्यनारायण सेठ,सुजीत मौर्य, शुभम् अग्रवाल,रामभजन अग्रहरि,विजय जायसवाल, संतोष गुप्ता अजय गुप्ता शैलेश गुप्ता राजेश जायसवाल राजन जायसवाल गौरव जायसवाल सहित वैश्य समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहें।

