कटक में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान झड़प

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। कटक में रविवार रात देवी काली की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान हुई झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। शहर के चांदनीचौक इलाके में दो समूहों के बीच विवाद के बाद यह झड़प शुरू हुई।पुलिस ने सोमवार को बताया कि हालात तब बिगड़ गए जब दोनों समूहों के लोग एक-दूसरे पर पत्थर और बोतलें फेंकने लगे। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान एक दुकान और तीन मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि लालबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

