संभल में एक साथ उठी एक परिवार की तीन अर्थी

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। संभल में सड़क हादसे ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदगियां छीन ली। हादसे की खबर सुनकर गांव के लोगों की आंखों में आंसू आ गए। भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू भी गांव पहुंचे और मृतकों की अर्थियों को कंधा दिया।यह हादसा २ नवंबर की शाम लगभग ५ बजे थाना असमोली क्षेत्र के जोया रोड स्थित गांव परियावली अड्डे के निकट हुआ। हादसे में चाचा बिजेंद्र (४०), भतीजी रेनू (१७) और भतीजा हिमांशु (१३ ) की मौत हो गई।तीनों बाइक पर सवार होकर बाजार से चप्पल खरीदने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चाचा और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे हिमांशु की एक घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।

