बुलेट ट्रेन परियोजना कार्य स्थल पर दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत

अहमदाबाद, जनमुख न्यूज़। गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक ढहने से इसमें चार मजदूर फंस गए। इनमें से तीन की मौत हो गई। मौके पर आणंद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी के अनुसार माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए। क्रेन के जरिये बचाव अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव जसानी ने बताया कि घटना वसाड गांव के पास हुई।
आणंद के अग्निशमन अधिकारी धर्मेश गौर ने कहा कि दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। हमने मलबा साफ कर दिया। बचाए गए दो लोगों को अस्पताल भेज दिया गया। इनमें एक की मौत हो गई है। दो और शव भी बरामद किए गए हैं। घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है।
तीन घंटे में पूरी होगी 5 सौ किलोमीटर की दूरी
मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी बुलेट ट्रेन से तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो अभी 6 से 8 घंटे में होती है। इस परियोजना के लिए 20 नदी पुल बनाए जाने हैं जिनमें 12 का निर्माण हो चुका है।

