महापर्व छठ का 36 घंटे का व्रत शुरु

प्रतिकात्मक तस्वीर
वाराणसी, जनमुख न्यूज। महापर्व डाला छठ को लेकर महिलाओं का ३६ अडिग्र कठिन व्रत आज से आरंभ हो गया है। घरों में पूजन-अर्चन के साथ भक्ति गीत गाए जा रहे हैं। सूर्य को अर्घ्य देकर इस महाव्रत का समापन होगा। पर्व को लेकर बाजार में भी खूब रौनक देखी जा रही है। व्रती महिलाएं सात और आठ नवंबर को फलों और पूजन सामग्रियों से नदी, कुंड और सरोवरों के तट पर सूर्यदेव की आराधना करेंगी। मान्यता के अनुसार शाम को लहसुन, प्याज सहित अन्य तामसिक भोजन का त्याग कर लौकी चना दाल, लौकी की सब्जी और चावल ग्रहण कर महिलाओं ने खरना का उपवास कर शाम के बाद ३६ घंटे का कठिन व्रत शुरू कर दिया। आठ को नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसके साथ ही चार दिवसीय डाला छठ का महापर्व का समापन होगा।
इधर छठ व्रत के लिए बजारों में पूजा सामग्रियों की खरीददारी के लिए आज भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
फल से लेकर अन्य पूजन सामग्री लोग खरीदते दिखे। इसके साथ ही छठ के चलते दउरा, खांचा, डलिया, फलों में सेब, अनार, शरीफा, अमरूद काफी महंगा बिका।

