ज्वेलरी कारोबारी से तीन लाख की छिनैती

वाराणसी, जनमुख डेस्क। लोहता थाना क्षेत्र के सिरसा प्राईमरी पाठशाला के पास बीती रात एक ज्वेलर्स को रोक कर बदमाशों ने आभूषण से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए छिनैतो का पता लगाने में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि लोहता थाना क्षेत्र के कोरौत बाजार निवासी दीपक सेठ की ज्वेलरी की दुकान महेशपुर में ब्लाक रोड पर है। बीती रात में जब वे आठ बजे दुकान बंद करके एक बैग में पायल, मीना, करधनी, चैन, कान का झाला रखकर अपनी बाईक से घर जा रहा थे तब सिरसा प्राईमरी पाठशाला के पास दो बाईक पर सवार बदमाशों ने उनकी बाईक के आगे अपनी बाईक को लगा दी और व्यापारी से बैग छिनने लगे। व्यापारी ने कहा कि हमने जब हमने विरोध किया तो मारपीट कर धकेल दिए और बैग लेकर कोरौताबाजार की तरफ भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना कोटवा चौकी पर दी। पुलिस ने पड़ताल करके पीड़ित की तहरीर पर छिनैती का मुकदमा दर्ज कर लिया। महेशपुर से सिरसा तक लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर बदमाशों की तलाश कर रही है।

