जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा 370 को लेकर भिड़ गए विधायक

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। जम्मू कश्मीर विधानसभा में सात नवंबर को बड़ा हंगामा हुआ है। विधानसभा में लगातार ये हंगामा जारी है। विधानसभा में आर्टिकल ३७० को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हुई है। कहा जा रहा है कि ये हंगामा आर्टिकल ३७० की वापसी के प्रस्ताव से संबंधित है।बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन की कार्यवाही के दौरान अनुच्छेद ३७० से संबंधित बैनर दिखाया। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में जबरदस्त हंगामा हुआ। विधायकों के बीच हाथापाई हुई है। इस तरह का बैनर दिखाए जाने के बाद बीजेपी नेता और विधायकों ने इसका विरोध किया। विधानसभा ने नेता विपक्ष और भाजपा नेता सुनील वर्मा ने बैनर दिखाए जाने का विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर मुद्दा इतना अधिक बढ़ा कि मार्शल को भी बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा था। सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था।

