बिग बॉस 18 घमंड किसको दिखा रहे हो एकता कपूर ने विवियन डीसेना को लगाई फटकार

बॉलीवुड,जनमुख न्यूज। लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। १८वां सीजन ६ अक्टूबर को शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ न कुछ ड्रामा होता रहता है। शो के वीकेंड का वार एपिसोड में कई बार कोई न कोई सेलेब्रिटी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आता रहता है। इस बार इस एपिसोड में एकता कपूर सलमान खान की मेहमान होंगी। अब जब एकता कपूर आ रही हैं तो जाहिर सी बात है कि खूब ड्रामा तो होना ही है। जी हां, शुक्रवार के एपिसोड में एकता कपूर इस शो में नजर आएंगी।घर में घुसते ही एकता ने हंगामा मचा दिया और कंटेस्टेंट्स को डांटती नजर । इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीवी क्वीन बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को डांटती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि एकता कपूर ने स्टार वन पर प्यार की ये एक कहानी से विवियन को टीवी पर लॉन्च किया था। प्रोमो में एकता कहती हैं।विवियन, तुम्हें लॉन्च करने के बाद मुझे खुद तुमसे कुछ सवाल पूछने का हक है। तुमने १० साल काम किया तो क्या हुआ घर में सब तुम्हें कुर्सी पर बिठाएंगे क्या विवियन जब खुद का बचाव करते हुए कहते हैं कि उनमें कोई अहंकार नहीं है, तो एकता सवाल करती हैं, ‘तो फिर तुम काम का अहंकार किसे दिखा रहे हो एकता आगे कहती हैं कि विवियन घर के मुद्दों से दूर भागते हैं। तो अगर उन्हें ऐसा ही करना था तो ८ साल बाद बिग बॉस में क्यों आए।

